प्रियंका के ऑरेंज कलर जैसे शिमरी गाउन को पहनकर आप भी दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत नोरा फतेही का हर लुक बना सकता है आपको करवा चौथ महफिल की रौनक दिशा पटानी का यह लुक दिला सकता है और आपको मिसेस करवा चौथ का खिताब मलाइका अरोड़ा का शिमरी गाउन पहनकर आप बन सकती हैं करवा चौथ पार्टी की जान कियारा आडवाणी का स्टाइलिश लुक है करवा चौथ के लिए सबसे यूनिक शिल्पा शेट्टी का यह अंदाज आपको देगा ग्लैमरस लुक रेड थाई स्लिट ड्रेस में कृति सेनन जैसी आप भी दिख सकती है सबसे हॉट मलाइका जैसे मल्टी कलर शाइनिंग गाउन में आप दिख सकती है सबसे ज्यादा चमकदार दीपिका पादुकोण जैसे ऑरेंज गाउन में आप दिख सकती है स्टनिंग जैकलीन के इस तरह के गोल्ड-सिल्वर गाउन में करवा चौथ पर दिखेंगी अप्सरा