दुनिया में लोग विभिन्न संस्कृतियों के साथ रहते हैं

कुछ जगहों की संस्कृति और नियम अजीब तरह के होते हैं

दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जहां लोग बिना कपड़ों के रहते हैं

ये गांव विकसित देश ब्रिटेन में है

ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में स्थित स्पीलप्लाट्ज जगह पर स्थित है

इस गांव के लोग पढ़े-लिखे और अमीर भी हैं

बताया जाता है कि इस गांव के
लोग 85 साल से बिना कपड़ो के रह रहे हैंं


इस गांव को वर्ष 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने खोजा था

यह गांव पूरी दुनिया में मशहूर है

इस गांव में लोग घूमने भी आते हैं (सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं)