बच्चा होने के बाद दूध आना महिलाओं के शरीर की एक सामान्य प्रक्रिया है

हालांकि कई बार कमजोरी के कारण कुछ महिलाओं में दूध नहीं बनता है

ऐसी मांओं के बच्चों के लिए देश के कई हिस्सों में मिल्क बैंक स्थापित किए गए हैं

यहां महिलाएं अपना दूध दान करती हैं

क्या आपको पता है, भारत का पहला 'ह्यूमन मिल्क बैंक' किस शहर में है

देश का सबसे पहला ह्यूमन मिल्क बैंक मुंबई के सायन अस्पताल में बनाया गया था

इसे 27 नवंबर 1989 को स्थापित किया गया था

यहां दान किए गए दूध को पाश्चराइज किया जाता है

फिर उसकी टेस्टिंग कर फ्रीजर में स्टोर किया जाता है

इस दूध को आवश्यकता अनुसार जरूरतमंद बच्चों को पिलाया जाता है