सांप एक जहरीला जीव है

जिसके काटने पर इंसान की जान भी चली जाती है

लेकिन दुनिया में ऐसा देश भी है जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता

आयरलैंड में एक भी सांप नहीं पाया जाता है

आयरलैंड में सांप न होने पीछे एक पौराणिक कथा बताई जाती है

कहा जाता है कि पैट्रिक नाम के एक संत ने पूरे देश के सांपों को एक साथ घेर लिया था

फिर उन्हें इस आइलैंड से निकाल कर समुद्र में फेंक दिया था

इस काम को उन्होंने 40 दिन भूखे पेट रहकर पूरा किया था

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस देश में कभी भी सांप नहीं थे

जीवाश्म अभिलेख विभाग में आयरलैंड देश में सांपों के होने का कोई भी रिकॉर्ड दर्ज नहीं है