आगरा का किला अकबर ने बनवाया था जिसके बाद शाहजहां ने इसकी पहली संरचना तोड़ दी और फिर से निर्माण करवाया इसको बनाने में संगमरमर का प्रयोग किया गया है जिसकी खूबसूरती देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं ताजमहल के बाद आगरा का किला पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है आगरा का किला इस्लामिक वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है इस किले के परिसर तक जाने के लिए एक खास रूप से रास्ता बना हुआ है ये रास्ता लगभग 60 डिग्री तक झुका हुआ है इसके झुकने का मुख्य कारण दुश्मनों को रोकना था इसके साथ ही दुश्मनों को रोकने के लिए दरवाजे पर खौलता हुआ तेल डाला जाता था