दुनिया में शराब के शौकीनों की कमी नही है

कई ऐसे देश है जहां लोग बड़ी संख्या में शराब पीते है

मुस्लिम आबादी दुनिया के हर कोने में बसी हुई है

दुनिया में सबसे ज्यादा शराब लोग लातविया में पीते है

यहां हर साल औसतन 13.19 लीटर प्रति व्यक्ति शराब की खपत है

मोल्दोवा में ये आकड़ा 12.85 लीटर प्रति व्यक्ति की खपत से है

पाकिस्तान में भी शराब की खपत काफी बढ़ गई है

हालांकी, मुसलमानों के लिए इसकी सजा 80 कोड़े है

कहां जाता है मुस्लिम आबादी के लिए शराब पीना गै़रक़ानूनी है

माना जाता है यहां शराब की खपत कुल बिक्रि का 0.3 फीसदी है