यूसीसी की फुल फॉर्म यूनिफॉर्म सिविल कोड है

इसका अर्थ समान नागरिक संहिता है

उत्तराखंड में सरकार ने यूसीसी लागू करने का निर्णय लिया है

देश में उत्तराखंड ऐसा करने वाला पहला राज्य है

कहा जाता है गोवा में यूसीसी देश में आने से पहले ही लागू है

यहां पुर्तगाल सरकार ने ही यूसीसी लागू किया था

यहां 1961 में गोवा सरकार सिविल कोड के साथ ही बनी थी

कहा जाता है पुर्तगालियों ने गोवा में 451 वर्षों तक शासन किया था

ये वर्ष 1510 में भारत आने वाले पहले यूरोपीय शासक थे

साथ ही ये 1961 में भारत छोड़ने वाले आखिरी शासक थे.