चार साल में एक बार लीप ईयर आता है

इस साल के फरवरी में 29 दिन होते हैं

यह एक तरह से पृथ्वी के घूमने के स्पीड को बैलेंस करने के लिए होते है

क्या आप लीप सेकंड के बारे में जानते है

आपको बता दे कि एक दिन पूरा 24 घंटे का नही होता

यह पृथ्वी के सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने के समय की वजह से होता है

इसमें कुछ सेकेंड्स ज्यादा होते हैं

यह यूटीसी टाइम में कुछ सेकेंड के अंतर को एडजस्ट करते है

ऐसे में उसे लीप सेकेंड कहते हैं

यह एक सेकेंड जून या दिसंबर के आखिरी में एक मिनट में जोड़ा जाता है.