एक शराब व्यापारी किराना शॉप से कई गुना ज्यादा मुनाफा कमाता है. वो अच्छी खासी मार्जिन पर बीयर बेचता है. आखिर शराब व्यापारी एक बीयर की बोतल कितने में खरीदता है. शराब के प्रॉफिट की कैटेगरी में बीयर और एल्कोहल आता है. वहीं दूसरी कैटेगरी इंडियन मेड फॉरेन लिकर है. इसका मुनाफा फॉरेन लिकर, देसी शराब आदि पर निर्भर करता है. IMFL के इकोनॉमी ब्रांड पर प्रति बोतल 4 रुपये की कमाई होती है. मीडियम लिकर पर 4.25 रुपये की कमाई होती है. इंडियन लिकर और विदेशी शराब पर 20 फीसदी की कमाई होती है. कुछ सालों में यह प्रॉफिट मार्जिन बदल सकता है.