इस बार इनकम टैक्स रिटर्न भरने का नया रिकॉर्ड बन गया



असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 6.98 करोड़ आईटीआर फाइल हुए



उनमें से 6.84 करोड़ आईटीआर वेरिफाइ किए जा चुके हैं



इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब तक 6 करोड़ से ज्यादा रिटर्न को प्रोसेस कर चुका है



और असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 2.45 करोड़ से ज्यादा रिफंड इश्यू हुए हैं



इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर प्रोसेस करने के काम में तेजी ला दी है



पहले असेसमेंट ईयर 2019-20 में इस काम में 82 दिन लग रहे थे



अब प्रोसेस करने में लगने वाला समय कम होकर 10 दिन रह गया है



इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब सिर्फ 2 तरह के आईटीआर को प्रोसेस नहीं कर पा रहा है



पहला-जिन्हें वेरिफाइ नहीं किया गया है, दूसरा-जिनमें डिपार्टमेंट ने नोटिस इश्यू किया है