भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

रोहित ने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.

रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 88 छक्के लगाए हैं.

रोहित किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 छक्के जड़े हैं.

इस मामले में तीसरे नंबर पर भी रोहित है. रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 88 छक्के लगाए.

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 76 छक्के लगाए हैं. वे 8वें नंबर पर भी काबिज हैं.

रोहित भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

रोहित ने टेस्ट में 77 छक्के लगाए हैं. इस मामले में सहवाग टॉप पर हैं. उन्होंने 90 छक्के लगाए हैं.

भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित से पहले धोनी हैं. उन्होंने टेस्ट में 78 छक्के लगाए हैं.