1947 में भारत को लंबी गुलामी के बाद आजादी मिली थी

इसी समय भारत और पाकिस्तान के बीच दर्दनाक बंटवारा हुआ था

धर्म के आधार पर हुए बंटवारे में सिर्फ लोग ही एक देश से दूसरे देश में नहीं गए थे

बल्कि कई सामानों का भी दोनों देशों के बीच विभाजन हुआ था

सरकारी दफ्तरों की हर छोटी सी छोटी चीज को बांटा गया था

इसमें कॉपी, किताब, मेज, कुर्सी, टाइपराइटर शामिल थे

भारत से अलग होने पर पाकिस्तान को काफी पैसे दिए गए थे

बंटवारे में कुल चल संपत्ति का 20% पाकिस्तान को दिया गया

18,077 मील सड़क में से 4,913 मील सड़क पाकिस्तान के हिस्से में गईं

26, 421 किमी रेल ट्रैक में से 7, 112 किमी रेल मार्ग पाकिस्तान के साथ चला गया