भारत और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी हद तक विपरीत है.

Image Source: Getty Images

लेकिन इन दोनों के नोटों में समानता है.

Image Source: Getty Images

दोनों के नोट पर अपने अपने देश के प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति का चित्र है.

Image Source: Getty Images

पाकिस्तान के नोट पर देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की शेरवानी में एक तस्वीर लगी है.

Image Source: Getty Images

नोट पर अंग्रेजी और उर्दू में जानकारी लिखी होती है. 

Image Source: Getty Images

भारत के नोट की तरह इनमें भी वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड आदि होते है. 

Image Source: Getty Images

वहीं, नोट के पिछले हिस्से में पाकिस्तान के किसी एतिहासिक स्थान की फोटो लगी होती है.

Image Source: Getty Images

और नीचे रिजर्व बैंक के गवर्नर के साइन होते हैं.

Image Source: Getty Images

इसमें उर्दू में सबसे ऊपर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान लिखा होता है.

Image Source: Getty Images

इसके नीचे वचन वाक्य और गारंटी वाक्य लिखा होता है.