इंडिया बेस्ट डांसर के जज टेरेंस लुईस ने हाल ही में बर्थडे और इस्टर सेलिब्रेट किया इस दौरान टेरेंस की पार्टी में सेलेब्स ने खूब धमाल मचाया इस दौरान मलाइका अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं उन्होंने येलो ऑउटफिट के साथ गोल्डन शेड्स कैरी किया है यहां करिश्मा तन्ना और शमा सिकंदर ने भी शिरकत की सभी पार्टी में मस्ती करते नजर आए यहां ऋत्विक धनजानी फुल पार्टी मोड़ में नजर आए टेरेंस लुईस की पार्टी में आमिर खान की Ex पत्नी रीना दत्ता भी नजर आईं कुब्रा सैत ने टेरेंस के साथ जमकर पोज दिए टेरेंस ने इस पार्टी में खूब धमाल मचाया है जिसकी गवाही ये तस्वीरें दे रही हैं