हर देश का अपना राष्ट्रिय झंडा होता है वह उस देश का प्रतीक होता है हमारे देश का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा है इसी तरह कनाडा का भी राष्ट्रीय झंडा है यह लाल और सफेद रंग का है इस इंडे के बीच में एक पत्ता दिखाई देता है ये पत्ता मैपल नाम के पेड़ का होता है अनौपचारिक रूप से कनाडा के ध्वज को मेपल लीफ ध्वज भी कहा जाता है ये 11 पॉइंट वाला खास पत्ता है मैपल के पत्ते को गर्व, साहस और वफादारी का प्रतीक माना जाता है