कभी जनता की मांग तो कभी राजनीतिक फायदे के लिए देश में शहरों के नाम बदले जाते रहे हैं.

Image Source: Getty Images

हालांकि, काफी मात्रा में लोग उस शहर को पुराने नाम से ही जानते है.

Image Source: Getty Images

औरंगजेब के शासन में मुंबा देवी को बॉम्बे कहा जाता था.

Image Source: Getty Images

साल 1995 में पुराने नाम पर इस शहर का नाम मुंबई रखा गया.

Image Source: Getty Images

गोवा की राजधानी पणजी का नाम शुरुआत में पुर्तगालियों ने पंजिम रखा था.

Image Source: Getty Images

बीच में इसका नाम नोवा गोवा हुआ और साल 1961 में पणजी पड़ा.

Image Source: Unsplash

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का नाम 21 बार बदला जा चुका है.

Image Source: Pexels

इस शहर का सबसे पहला नाम कान्हपुर बताया जाता है.

Image Source: Getty Images

मुगल सम्राट अकबर ने इस शहर का नाम बदलकर इलाहब किया था.

Image Source: Getty Images

फिर 2016 में इसका नाम प्रयागराज रख दिया गया.