भारत का ये मंदिर जो बना हुआ है उल्टा



ये मंदिर राजस्थान के झालावाड़ में हैं



जिसका नाम ही उल्टा मंदिर है



इस मंदिर को 13वीं शताब्दी में बनाया गया था



इतिहासकारों के मुताबिक, इस मंदिर का गुंबद जमीन में धंसा है



इसके साथ ही इसका फर्श ऊपर की ओर है



खंभों पर जो चौकियां लगी हैं वो भी ऊपर की ओर हैं



मंदिर की कोई नींव नहीं है और दीवारें 3-3 फीट लंबी हैं



ये मंदिर सिर्फ शिलाओं से बना हुआ है जो 18 खंभों पर टिका है



मंदिर में अलग-अलग देवताओं की मूर्तियां भी लगी हैं