भारत में 3 लाख से ज्यादा मस्जिद मौजूद हैं क्या आप जानते हैं कि भारत की पहली मस्जिद कब बनी थी? माना जाता है कि भारत की सबसे पहली मस्जिद चेरामन जुमा मस्जिद है ये केरल कोडंगलूर तालुक के मेथला गांव में स्थित है इसका निर्माण 629 ईस्वी में हुआ था यह मस्जिद राजा चेरामन पेरुमल के नाम पर है इस मस्जिद को पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद के जीवन के समय बनाया गया था कहा जाता है कि ये दुनिया की दूसरी सबसे पुरानी मस्जिद है जहां जुमा की नमाज शुरू की गई इस मस्जिद का कई बार पुनर्निर्माण हुआ है आज भी इस मस्जिद में नमाज अदा की जाती है