भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री का नाम राकेश शर्मा है

उनका जन्म 13 जनवरी 1949 में पंजाब के पटियाला में हुआ था

वह विश्व के 138वें अंतरिक्ष यात्री थे

जिनको अंतरिक्ष में यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था

उनको यह मौका 2 अप्रैल 1984 में मिला था

उन्होंने सोवियत स्पेस स्टेशन से उड़ान भरी थी

वह 8 दिन स्पेस स्टेशन पर बिताए थे

इस यात्रा के दौरान उन्होंने हिमालय क्षेत्र की फोटोग्राफी भी की थी

जब राकेश से इंदिरा गांधी ने पूछा था कि स्पेस से भारत कैसा दिखता है...

तो उन्होंने कहा था कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा