भारत में 12 दिसंबर को IQOO 12 स्मार्टफोन लॉन्च होगा



मोबाइल फोन को आप अमेजन के माध्यम से आर्डर कर पाएंगे



ये भारत के पहला फोन है जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिप मिलेगी



पुराने चिपसेट के मुकाबले नई चिप फास्ट और AI फीचर्स को सपोर्ट करती है



IQOO 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP+50MP+64MP का मिल सकता है



फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है



स्मार्टफोन 120 वॉट की वायर्ड चार्जिंग के साथ बाजार में दस्तक दे सकता है



IQOO 12 में 6.78 इंच की पंच होल OLED डिस्प्ले 1.5k रेजोल्यूशन के साथ कंपनी दे सकती है



मोबाइल फोन की कीमत भारत में 65,000 रुपये के आस-पास हो सकती है



आईक्यू से पहले चीन में 4 दिसंबर को Oneplus 12 स्मार्टफोन लॉन्च होगा. भारत में ये जनवरी में दस्तक दे सकता है