क्या आप जानते हैं भारत की पहली प्लान सिटी 291 साल पहले कब बसी थी

ये शहर दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत शहरों में भी शामिल है

एशिया की सबसे बड़ी आवासीय बस्ती मानसरोवर और राज्य का सबसे बड़ा सवाई मानसिंह चिकित्सालय इसी शहर में मौजूद है

यहां हम बात कर रहे हैं राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर की

जी हां, आपको जानकर शायद हैरानी होगी, लेकिन जयपुर देश की पहली प्लान सिटी है

इस शहर की स्थापना वर्ष 1727 में आमेर के महाराजा जयसिंह द्वितीय ने कराई थी

उन्हीं के नाम से इस शहर का नाम जयपुर पड़ा

इस शहर के प्रमुख स्थानों को बसाने में तकरीबन चार वर्ष का समय लगा था

प्लान सिटी के साथ बेहद खूबसूरत ये शहर आमेर के तौर पर प्राचीन रजवाड़ों के समय से राज्य की राजधानी रहा है

महाराजा जयसिंह द्वितीय ने इस शहर का डिजाइन बंगाल के वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य से करवाया था

वह आमेर दरबार की कचहरी-मुस्तफी में नायब-दरोगा थे लेकिन उनकी वास्तुकला में काफी दिलचस्पी थी.