25 अप्रैल को पीएम मोदी भारत की पहली वाटर मेट्रो राष्ट्र को करेंगे समर्पित कोच्चि में शुरू होगी देश की पहली वाटर मेट्रो कोच्चि की वॉटर मेट्रो के चलने के होंगे दो रूट पहला रूट होगा हाई कोर्ट जेटी से वायपीन आइलैंड्स दूसरा रूट होगा वायटिला मोबिलिटी हब से कक्कनाड प्रोजेक्ट के लिए होंगे 23 वॉटर मेट्रो बोट्स और 14 टर्मिनल पूरे वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट का खर्चा है करीब 747 करोड़ रुपये एक बोट की कीमत करीब होगी 7 करोड़ रुपये एक बोट में होगी 100 यात्रियों की जगह बेहतरीन फीचर्स के साथ सेफ्टी के मामले में भी बेहतरीन होगी वाटर मेट्रो