पटरियों पर नहीं अब पानी पर भी चलेगी मेट्रो



कोच्चि में शुरू हो रही एशिया की पहली वाटर मेट्रो



बेहतरीन फीचर्स के साथ सेफ्टी के हिसाब से भी अच्छी है वाटर मेट्रो



वाटर मेट्रो को एक शिप की तरह ही किया गया है डिजाइन



आर्कमिडीज के सिद्धांत पर चलेगी वाटर मेट्रो!



इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वाटर बोट्स और 14 टर्मिनल हैं



एक बोट में 100 यात्रियों की जगह



एक बोट की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये



पूरे वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट का खर्चा है करीब 747 करोड़ रुपये