कच्चे तेल के भाव में एक बार फिर से उबाल आने लगी है



ब्रेंट क्रूड का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच चुका है



इससे दुनिया भर में महंगाई बढ़ने का खतरा तेज हुआ है



हालांकि भारत को अभी रूस से राहत मिल रही है



रूस से डिस्काउंट पर कच्चा तेल मिलने से बड़ी मदद मिल रही है



पिछले महीने रूस से भारत ने जरूरत का 38 फीसदी तेल आयात किया



अगस्त में कुल आयात में रूस का हिस्सा 33 फीसदी था



सितंबर में इराक से 23 पर्सेंट और सऊदी अरब से 13 पर्सेंट कच्चा तेल आया



अमेरिका से 5 फीसदी और यूएई से 3 फीसदी तेल का आयात हुआ



बाकी का 18 फीसदी तेल अन्य देशों से आयात किया गया