भारत अभी ग्लोबल ग्रोथ का इंजन बना हुआ है



जून तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.8 फीसदी रही



जो किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था की तुलना में ज्यादा है



उसके बाद कई एजेंसियां भारत के ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ा चुकी हैं



अब ओईसीडी ने भी अपने अनुमान को बढ़ाया है



ओईसीडी के अनुसार, FY24 में ग्रोथ रेट 6.3% रह सकती है



पहले उसने 6 फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान जाहिर किया था



ओईसीडी ने कृषि क्षेत्र से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाई है



इस तरह भारत आगे भी ग्लोबल ग्रोथ का इंजन बना रहेगा



ओईसीडी ने भारत में महंगाई के बढ़ने की आशंका भी जताई है