भारत में लंबी यात्रा के लिए सबसे सस्ता साधन है ट्रेन



देश भर में 67 हजार किमी से भी ज्यादा है रेलवे की लंबाई



देश के कई रेलवे स्टेशनों को भूतिया कर दिया गया है घोषित



लोगों के अनुसार कुछ स्टेशनों में आज भी देखी जाती हैं असाधारण गतिविधि



बड़ोग रेलवे स्टेशन, सोलन
हिमाचल प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन में शाम होते ही होने लगती हैं असामान्य घटनाएं


रवींद्र सरोवर मेट्रो स्टेशन, कोलकाता
कोलकाता के इस रेलवे स्टेशन में कई लोग कर चुके है सुसाइड, जिसके बाद से हॉन्टेड कर दिया गया है घोषित


​बेगुनकोडोर ट्रेन स्टेशन, पश्चिम बंगाल
इस स्टेशन पर लोगों को सफेद रंग की साड़ी पहने अक्सरएक महिला अक्सर ट्रैक पर चलती देती है दिखाई


ये स्टेशन 42 सालों तक बंद रहा था जिसके बाद 2009 में इसे वापस दिया खोल



​डोंबिवली रेलवे स्टेशन, मुंबई
लोगों का दावा है कि यहां रात में एक महिला अपनी ट्रेन का इन्तजार करती हुई देती है दिखाई