शतरंज को एक बेहतरीन खेल माना गया है

इस खेल को दिमाग और अच्छे निर्णय से ही जीता जा सकता है

असल मायनों में इसे खेलने वालों की अच्छी-खासी दिमागी कसरत हो जाती है

शतरंज दुनियाभर में मशहूर है

शतरंज खेल का जनक कोई और नहीं बल्कि भारत ही है

शतरंज जब भारत में शुरु हुआ था तब इसका ये नाम नहीं था

उस वक्त इसे 'चतुरंग' के नाम से जाना जाता था

लेकिन समय के साथ इसका नाम बदल गया

वर्तमान में इसे हिंदी में 'शतरंज' बुलाया जाता है

हालांकि दुनियाभर में इसे 'चेस' के नाम से भी जाना जाता है.