4 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के वायरल दावे के बाद नई बहस छिड़ गई है



यह बहस है भारत की अर्थव्यवस्था के मौजूदा आकार को लेकर



कई अर्थशास्त्री अभी ही 4 ट्रिलियन डॉलर होने के दावे पर संदेह कर रहे हैं



हालांकि उनकी बातों को सच मान लें, तब भी भारत 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है



इकोनॉमी यानी जीडीपी कैलकुलेट करने का यह फॉर्मूना नॉमिनल कहलाता है



जीडीपी को काउंट करने का एक तरीका पीपीपी यानी पर्चेजिंग पावर पैरिटी भी है



इस फॉर्मूले में जीडीपी को उस देश की करेंसी की क्रय शक्ति के हिसाब से निकाला जाता है



पीपीपी बेस पर भारत अभी ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है



और इस हिसाब से भारत की इकोनॉमी का साइज 13 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है



इस हिसाब से भारत से आगे सिर्फ चीन (पहले स्थान पर) और अमेरिका हैं