4 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के वायरल दावे के बाद नई बहस छिड़ गई है
ABP Live

4 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के वायरल दावे के बाद नई बहस छिड़ गई है



यह बहस है भारत की अर्थव्यवस्था के मौजूदा आकार को लेकर
ABP Live

यह बहस है भारत की अर्थव्यवस्था के मौजूदा आकार को लेकर



कई अर्थशास्त्री अभी ही 4 ट्रिलियन डॉलर होने के दावे पर संदेह कर रहे हैं
ABP Live

कई अर्थशास्त्री अभी ही 4 ट्रिलियन डॉलर होने के दावे पर संदेह कर रहे हैं



हालांकि उनकी बातों को सच मान लें, तब भी भारत 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है
ABP Live

हालांकि उनकी बातों को सच मान लें, तब भी भारत 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है



ABP Live

इकोनॉमी यानी जीडीपी कैलकुलेट करने का यह फॉर्मूना नॉमिनल कहलाता है



ABP Live

जीडीपी को काउंट करने का एक तरीका पीपीपी यानी पर्चेजिंग पावर पैरिटी भी है



ABP Live

इस फॉर्मूले में जीडीपी को उस देश की करेंसी की क्रय शक्ति के हिसाब से निकाला जाता है



ABP Live

पीपीपी बेस पर भारत अभी ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है



ABP Live

और इस हिसाब से भारत की इकोनॉमी का साइज 13 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है



इस हिसाब से भारत से आगे सिर्फ चीन (पहले स्थान पर) और अमेरिका हैं