2022 में साइबर क्रिमिनल्स ने भारत को खूब टारगेट किया है सबसे ज्यादा अटैक हेल्थ सेक्टर पर किया गया साइबर सुरक्षा फर्म साइफिरमा के मुताबिक, दुनिया के कुल साइबर हमलों में 13.7% के साथ भारत सबसे अधिक लक्षित देश रहा इसके बाद 9.6% के साथ अमेरिका, 9.3% और 4.5% के साथ इंडोनेशिया और चीन है हैकर्स ने सरकारी एजेंसियों पर दोगुने हमले किए हैं 2022 की दूसरी छमाही में सरकारी एजेंसियों पर 2021 की समान अवधि की तुलना में 95% ज्यादा साइबर अटैक किए गए हैं रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 की तुलना में राज्य प्रायोजित साइबर हमलों की संख्या 2022 में 100% से अधिक बढ़ गई है हेल्थ सेक्टर के बाद, एजुकेशन, सरकार और मिल्ट्री, रिसर्च को सबसे ज्यादा टारगेट किया गया है हैकर्स इन सेक्टर को टारगेट कर लोगों की जानकारी को अपने कब्जे में लेने की फिराक में रहते हैं ताकि वे इसका गलत इस्तेमाल कर पाएं