भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है

यह ट्रेन भारत में सबसे लंबे रूट वाली ट्रेन है

जो लगभग 75 घंटे में 4 हजार किलोमीटर से लंबी दूरी तय करती है

यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलती है

इस दौरान विवेक एक्सप्रेस 4189 किलोमीटर लंबा सफर तय करती है

इस दौरान यह ट्रेन 59 स्टेशनों पर रूकती है

विवेक एक्सप्रेस 9 राज्यों से होकर गुजरती है

विवेक एक्सप्रेस असम, नागालैंड, बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल होते हुए तमिलनाडु तक पहुंचती है

यह ट्रेन उत्तर-पूर्वी भारत को दक्षिण भारत से जोड़ती है

डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शनिवार को चलती है