मालदीव से पांच गुना बड़ी है दिल्ली

मालदीव देश का क्षेत्रफल महज 300 वर्ग किलोमीटर है



इस देश की आबादी की बात करें तो यहां साढ़े 5 लाख लोग रहते हैं



दिल्ली के क्षेत्रफल की बात करें यहां का क्षेत्रफल 1 हजार 483 वर्ग किलोमीटर है



दिल्ली की मालदीव से तुलना करें तो मालदीव दिल्ली से पांच गुना छोटा है



यहां की आबादी की बात करें तो यहां तकरीबन 35 मिलियन लोग रहते हैं



मालदीव देश करीब 1200 द्वीपों का समूह है, जो कि दुनिया का सबसे बिखरा हुआ देश है



मालदीव एक इस्लामिक देश है, जहां की 98 प्रतिशत आबादी इस्लाम धर्म मानती है



इस देश में मुस्लिमों के अलावा अन्य धर्मों का प्रतिशत बेहद कम है



मालदीव ने भारत को 15 मार्च तक अपने सैनिकों को वापस बुलाने की डेडलाइन दी है