कुछ लोगों को भैंस की दूध गाय के दूध से ज्यादा पसंद होता है

ऐसे में जानते हैं भारत के सबसे महंगे भैंसा के बारे में

भारत के सबसे महंगे भैंसा का नाम भीम है

इस भैंसा की कीमत 24 करोड़ रुपये है

इसके मालिक अरविंद जांगिड हैं

इसका वजन लगभग 1500 किलो है

अरविंद इस भैंसा को बेटे की तरह पालते हैं

खाने में हर रोज एक किलो घी, 15 लीटर दूध और काजू बादाम खिलाते हैं

इससे पहले सबसे दमदार भैंसा का खिताब सुल्तान के पास था

कुछ महीने पहले सुल्तान नाम के भांसा की मौत हार्ट अटैक से हो गई

इसके बाद भारत का सबसे दमदार भैंसा बन गया भीम