देश का सबसे बड़ा किला है चित्तौड़गढ़ का किला

इसकी खूबसूरती देखने के लिए सैलानी देश-विदेश से आते हैं

इतिहासकारों के मुताबिक इसका निर्माण मौर्य वंश के राजा चित्रांगद मौर्य ने 7वीं शताब्दी में करवाया था

यह किला कई खूनी लड़ाइयों का गवाह रहा है

खास बात यह है कि चित्तौड़गढ़ महराणाओं की स्थलीय मेवाड़ की राजधानी भी रहा है

हालांकि बाद में राजधानी उदयपुर को कर दिया गया था

यह एकमात्र किला है जहां पहुंचने के लिए 7 भव्य विशाल दरवाजे बने हैं

ये किला 590 फीट की ऊंची पहाड़ी पर स्थित है और करीब 700 एकड़ में फैला हुआ है

इस किले को 2013 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था

चित्तौड़गढ़ किले में जयमल की हवेली भी है

इस हवेली का निर्माण उदयपुर की स्थापना करने वाले महाराणा उदयसिंह के काल में किया गया था