देश के हर गली मोहल्ले में देखने को मिल जाते है भिखारी ज्यादातर लोग इन भिखारियों को दे देते हैं चिल्लर कुछ भिखारी होते हैं करोड़पति आइए जानें कौन से भिखारी इस लिस्ट में हैं शामिल मुंबई के भरम जैन परेल है सबसे अमीर भिखारी भीख मांग कर कमा लेते हैं हर महीने 75,000 रुपये दूसरे नंबर पर हैं कोलकाता की रहने वाली लक्ष्मी 16 साल की उम्र में लक्ष्मी ने भीख मांगना किया था शुरू 30 हजार रुपये के आस पास है महीने की कमाई तीसरे नंबर पर आती हैं मुंबई की गीता मुंबई में अपने खुद के फ्लैट में भाई के साथ रहती हैं गीता हर दिन की कमाई है 1500 रुपये