देश में भारत और इंडिया पर बहस तेज हो गई है

अब केवल भारत नाम के इस्तेमाल की बात की जा रही है

इससे पहले कई राज्यों के शहरों के नाम बदले जा चुके हैं

उनके नाम बदलने पर प्रशासन को भारी खर्चा करना पड़ता है

ये खर्चा तकरीबन 200 से 500 करोड़ रुपये के बीच होता है

वहीं, राज्य का नाम बदलने पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा होता है

2018 में स्वाजीलैंड नाम के एक अफ्रीकी देश ने अपना नाम बदलकर ईस्वातिनी कर लिया था

आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, नाम बदलने में लगभग 60 मिलियन डॉलर का खर्च आया था

इस मॉडल के आधार पर अपने देश का नाम बदलने में हजारों करोड़ का खर्चा होगा

इंडिया से भारत करने पर खर्च लगभग 14 हजार करोड़ रुपये के आस पास होगा