भारत को इतिहास में कई नामों से जाना गया है

इसमें जम्बूद्वीप, भारतखण्ड, हिमवर्ष, अजनाभवर्ष शामिल हैं

हालांकि, भारत और इंडिया इनमें सबसे प्रमुख हैं

क्या आप जानते हैं कि हमारे देश का नाम भारत कैसे पड़ा?

भारत नाम को लेकर कई कारण बताए जाते हैं

कुछ लोग मानते हैं कि ये नाम भगवान राम के छोटे भाई भरत के नाम पर रखा गया है

भारत नाम के पीछे राजा दुष्यंत और शकुंतला के बेटे भरत का जिक्र आता है

महाभारत में भरत की गिनती सोलह सर्वश्रेष्ठ राजाओं में होती है

जैन धर्म के अनुसार, ऋषभदेव के बड़े बेटे महायोगी भरत के नाम पर देश का नाम भारतवर्ष पड़ा

विष्णु पुराण में भी भारतवर्ष नाम का उल्लेख है