भूटान की सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए रहने को घर देती है

साथ ही सरकार भोजन की गारंटी भी देती है

इस वजह से भूटान में कोई भिखारी और बेघर नहीं है

भूटान एशिया का सबसे खुशहाल देश है

सरकार की सुविधाओं के कारण यहां लोग आमतौर पर खुशहाल जीवन गुजारते हैं

इसके अलावा भूटान में वहां के नागरिकों का इलाज एकदम मुफ्त है

दवाओं का खर्च भी सरकार ही उठाती है

भूटान में एक खुशी मंत्रालय भी है

जो सकल घरेलू खुशी को मापता है

जीवन की गुणवत्ता और मानसिक मूल्यों के बीच यहां संतुलन रहता है