भारत के इस पड़ोसी देश में नहीं है एक भी मस्जिद इस पड़ोसी देश का नाम कुछ और नहीं बल्कि भूटान है भूटान देश में मुस्लिम तो रहते हैं, लेकिन एक भी मस्जिद नहीं है दक्षिण एशिया का यह देश भारत का पड़ोसी होने के साथ ही मित्र देश भी है भूटान की कुल आबादी 7 लाख 50 हजार है, जहां 5 से 7 हजार मुसलमान रहते हैं भारत के इस पड़ोसी देश में अधिकतर बौद्ध मठ और हिन्दु मंदिर हैं भूटान में एक भी मस्ज़िद और चर्च नहीं हैं हालांकि एक प्रार्थना कक्ष बनाया गया है, जहां आकर लोग प्रार्थना करते हैं प्रार्थना कक्ष में तीन कमरे हैं जहां ईसाई, मुसलमान और सिख लोग ध्यान लगाते हैं भूटान की 75% आबादी बौद्ध धर्म का पालन करती है