भारत और नेपाल दुनिया में सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले देश हैं.



भारत और नेपाल, इन दोनों देशों में हजारों साल से सांस्कृतिक एवं राजनयिक संबंध रहे हैं.



नेपाल को पहले किरातदेसा मिथिला कहते थे. जिसका मतलब है- किरातों का देश.



पिछले कुछ बरसों से नेपाल में चीन समर्थित सरकारें बन रही हैं. लिहाजा, उसकी भारत से अनबन हो रही है.



हाल ही नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड भारत आए थे, तो लगा था कि अब रिश्ते सुधरेंगे.



मगर, नेपाल फिर नापाक हरकतें करने लगा है.



नेपाल भारत की सहमति के बिना सुस्ता में आर्मी स्कूल-भवन बना रहा है. DM इसकी जानकारी गृह मंत्रालय को देंगे.



विवादित भूमि सुस्ता में नेपाल सरकार तैनात APF जवानों के लिए दो तल और 8 कमरों वाले भवन का निर्माण करवा रही है.



सुस्ता पूरी तरह विवादित होने के बाद भी नेपाल के कब्जे में है.



पहले से अस्पताल, स्कूल, पुलिस चौकी, मिलिट्री कैंप के बाद नेपाल ने गंडक पर झूला पुल बनाना भी शुरू कर दिया है.



नेपाल के PM प्रचंड को चीन का करीबी माना जाता है. 2017 में उन्होंने परंपरा तोड़ते हुए भारत से पहले चीन का दौरा किया था.



अब इसी महीने की शुरुआत में नेपाली PM प्रचंड भारत यात्रा पर आए. उन्होंने कहा था- हम भारत से रिश्ते सुधार रहे हैं.