अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस नए संसद भवन का पीएम मोदी रविवार को उद्घाटन करेंगे



उद्घाटन से एक दिन पहले नए संसद भवन की तस्वीरें सामनें आई हैं



नए संसद भवन के निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री देश के कई हिस्सों से लाई गई है



संसद भवन में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की कालीन लगी है



संसद भवन में त्रिपुरा के बांस से बना फर्श और राजस्थान के पत्थर की नक्काशी है



नए संसद भवन में एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज है



इसके अलावा संसद में लाइब्रेरी, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग है



भवन के तीन मेन गेट हैं- ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार



त्रिभुजाकार वाले चार मंजिला संसद भवन का निर्मित क्षेत्र 64,500 वर्ग मीटर है