16 दिसंबर 1971 की क्या है विजय गाथा?



हर साल इस दिन भारत में विजय दिवस मनाया जाता है



साल 1970 खत्म होने की कगार पर था



पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान दोनों जगह तनाव था



पश्चिमी पाकिस्तान, पूर्वी पाकिस्तान पर अत्याचार कर रहा था



जिसके चलते लोग पूर्वी पाकिस्तान से भारत आने लगे



साल 3 दिसंबर 1971 को पाक ने भारत पर अटैक कर दिया



जवाब में आधी रात को ही पीएम इंदिरा गांधी ने जंग का ऐलान कर दिया



13 दिन तक चली इस जंग में पाकिस्तान की शिकस्त हुई



जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद होकर नया देश बना बांगलादेश