75 साल पहले देश दो हिस्सों में बंट गया विभाजन के बाद एक नया देश पाकिस्तान बना बंटवारे की लकीर रेडक्लिफ ने खींची थी इससे पहले रेडक्लिफ कभी भी भारत नहीं आए थे रेडक्लिफ को भारत की जानकारी नहीं थी उनको भारत के भूगोल और संस्कृति की जानकारी नहीं थी रेडक्लिफ पेशे से एक वकील थे साल 1947 में आनन फानन में ब्रिटेन से बुलाए गए सिरिल रेडक्लिफ उनको बुला कर कहां गया कि भारत के दो टुकड़े करने हैं ऐसे में भारत को बांटने का काम उन्हें सौंपा गया रेडक्लिफ की खींची एक रेखा ने एक देश के दो टुकड़े कर दिए.