घूमना-फिरना शॉपिंग करना तो हर किसी को पसंद होता है

लेकिन अगर ये कहा जाए कि भारत में एक ऐसा बाजार है जो केवल भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का अनोखा बाजार है

जहां पर शॉपिंग का मजा लेने साल भर सैलानियों का तांता लगा रहता है

अब आप सोचेंगे ऐसा क्या खास है इस बाजार में तो चलिए जानें कि पूर्वोत्तर भारत में बना ये बाजार क्यों इतना प्रसिद्ध है

मणिपुर की राजधानी इंफाल एक खूबसूरत शहर है

यहां पर देखने के लिए बहुत से सुंदर नजारे हैं

इन्हीं में से एक है इंफाल का इमा कैथल बाजार

जहां की महिलाएं ही इस बाजार की खासियत हैं

इस बाजार को ख्वैरमबंद बाजार भी कहा जाता है

इमा कैथल बाजार को एशिया का सबसे बड़ा महिलाओं द्वारा चलाया जाने वाला बाजार माना जाता है