हिंदू धर्म में साधुओं का है अलग महत्व भारत में अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनते हैं साधु कोई भगवा, कोई सफेद तो कोई काला.. भगवा रंग माना जाता है ऊर्जा और त्याग का प्रतीक जैन धर्म में सफेद रंग के कपड़े पहनते हैं सन्यासी सफेद रंग माना जाता है शांति का प्रतीक मुनियों में दिगंबर साधु नहीं पहनते हैं कोई कपड़ा श्वेतांबर साधु धारण करते हैं सफेद कपड़े कुछ साधु पहनते है काले रंग के कपड़े इन साधुओं को तांत्रिक विद्या में हासिल होती है महारत