शानदार फूलों की घाटी (लाचुंग वैली) में जीरो पॉइंट तक 40 किलोमीटर ऊपर जा सकते हैं
पहलगाम में सबसे अविश्वसनीय देवदार के जंगल, पहाड़ आदि देख सकते हैं
यहां पैंगोंग झील, पहाड़ों के नजारे और अन्य डेस्टिनेशन जा सकते हैं
माना गांव आपके बच्चों को शहर छोड़कर यहां रहने के लिए भी प्रेरित करेगा यहां के दृश्य अलौकिक है
ओडिशा के आश्चर्यजनक पूर्व-पश्चिम समुद्र तटों को देखना चाहिए, गोवा की तुलना में ये काफी बेहतर है
साउथ की जगह घूमने और वहां के खाने की चीजों के शौकीन हैं तो यहां जा सकते हैं
यह स्थान दिन के दौरान कोहरे से घिरा रहता है