भारत के सबसे छोटे एयरपोर्ट का नाम बलजेक हवाई अड्डा है

जिसे तुरा एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है

यह मेघालय में स्थित है

इस एयरपोर्ट का निर्माण सिर्फ 20 सीटर हवाई जहाज के लिए किया गया था

जिसका नाम था डोर्नियर 228

भारत में कई बड़े-बड़े एयरपोर्ट मौजूद हैं

उनका केवल रनवे ही कई किलोमीटर का होता है

लेकिन भारत के सबसे छोटे एयरपोर्ट पर सिर्फ 1 किलोमीटर का ही रनवे है

जिस पर सिर्फ छोटे जहाजों को ही उतारा जाता है

यही वजह है कि रनवे के मामले में यह भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट है

भारत का बलजेक हवाई अड्डा 2008 में बनकर तैयार हुआ था