देश के नाम को लेकर हर जगह बहस छिड़ी हुई है 9-10 सितंबर को दिल्ली में G-20 सम्मिट होने जा रही है कई सेलेब्स को डिनर के लिए भारत के राष्ट्रपति की ओर से इनवाइट किया गया है इस इनविटेशन पर द प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह लिखा है द प्रेसीडेंट ऑफ भारत अब इस मुद्दे पर सेलेब्स का रिएक्शन भी सामने आ रहा है अमिताभ बच्चन ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है बिग बी ने भारत माता की जय लिखकर भारत नाम का सपोर्ट किया है कंगना ने भी एक बिग नोट के साथ भारत नाम का समर्थन किया जैकी श्रॉफ ने भी इस बात को लेकर कमेंट किया है अगर भारत को भारत कहा जा रहा है तो यह कोई बुरी बात नहीं है