टीम इंडिया को सपोर्ट करने वाली अफगान गर्ल का नाम वजमा अयूबी है.

वजमा अयूबी भारतीय क्रिकेट टीम की डाई हार्ड फैन हैं.



टीम इंडिया की जर्सी में वजमा अयूबी का फोटो खूब वायरल हो रहा है.



भारत-पाक मैच में वजमा अयूबी टीम इंडिया की जर्सी में नजर आईं थीं.



दरअसल, वजमा अयूबी अफगानिस्तान की बिजनसवुमैन हैं.



इसके अलावा वजमा अयूबी दुबई में रहती हैं.



साथ ही वजमा अयूबी मेड इन अफगानिस्तान की फाउंडर हैं.



वजमा अयूबी के ट्विटर पर 88,000 फॉलोअर्स हैं



जबकि इंस्टाग्राम पर वजमा अयूबी के 5.76 लाख फैंस हैं



वजमा अयूबी ने भारत-पाक मैच से पहले वीडियो पोस्ट किया था