एशिया कप 2023 में क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

वनडे फॉर्मेट में दोनों ही टीमों के बीच यह साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली भिड़ंत होगी.

भारत-पाक के बीच अब तक 132 वनडे मुकाबले खेल जा चुके हैं. इसमें पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 55 मैचों में जीत हासिल की है.

दोनों टीमों के बीच पिछले 10 मुकाबलों को देखा जाए तो उसमें भारत ने 7 जबकि पाकिस्तान को 3 में जीत हासिल हुई है.

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच 13 मुकाबले अब तक खेले गए हैं.

भारत ने इसमें से 7 में जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्तान 5 मैच को अपने नाम करने में कामयाब हो सका है.

भारतीय टीम को वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान से आखिरी बार मात साल 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली थी.

साल 2018 में जब पिछली बार एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था, तो उसमें भारत ने दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को मात दी थी.

एशिया कप के सभी फॉर्मेट मिलाकर भारत-पाक 17 बार भिड़ चुके हैं. इसमें भारत ने 9 जबकि पाकिस्तान ने 6 बार जीत हासिल की है.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में ग्रुप-ए का मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा.