भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच खेला जा रहा है आपने गौर किया होगा कि स्टेडियम में ढेर सारे पिंक यानी गुलाबी रंग के पोस्टर हैं आखिर भारत पाकिस्तान मैच का इस गुलाबी रंग से कनेक्शन क्या है? ICC वर्ल्ड कप 2023 के लोगो में भी गुलाबी रंग का इस्तेमाल हुआ है दरअसल, ये लोगो नवरस के थीम पर बनाया गया है नवरस यानी नौ रस भारतीय रंगमंच का एक हिस्सा है क्रिकेट मैच के दर्शकों को थिएटर के नौ भावनाओं का अनुभव होता है हर रंग एक भाव को प्रदर्शित करता है इस नवरस में गुलाबी रंग का खास महत्व है इसलिए वर्ल्ड कप 2023 में हर तरफ गुलाबी रंग देखने को मिल रहा है